Gargi Puruskar Online Form 2023-24:गार्गी पुरुस्कार योजना की शुरुआत वर्ष 1998 में की गई थी इस योजना का मुख्य राजस्थान माद्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित सेकेंडरी एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% अंक या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाली बालिकाओ को कक्षा 11th और 12th में 3000 रूपए की राशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाता है। पुरुस्कार की राशि निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर द्वारा दी जाती है। यह पुरुस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय, पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन दिया जाता है। यह पुरुस्कार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10th की परीक्षा में 8 से 10 CPGA प्राप्त करने वाली बालिकाओ को भी दिया जाता है। Gargi Puruskar Online Form 2023-24 के ऑनलाइन फॉर्म और जरूरी दस्तावेज की जानकारी हम आपको इस लेख में दे रहे है। जिसकी मदद से आप आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते है।
Gargi Puruskar Online Form 2023-24
Previous Articles
Police Verification Certificate Kaise Banaye, Download, Online Form पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
RBSE 5th Class Books Download PDF Ajmer Board 5th Books Download 2023-24
Scheme Overview
Name of Scheme | Gargi PUruskar |
Eligibility | 10th, 12th Pass |
Eligibility Marks | 75% Marks |
Total Amount | 10th-3000, 12th-5000 |
Online Application Form Last Date | Available Soon |
Organization Dept | Education Dept Bikaner |
Official Website | https://rajshaladarpan.nic.in |
गार्गी पुरुस्कार योजना में आवेदन करने के लिए कक्षा 10th की छात्राओं के लिए दिशानिर्देश
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित सेकेंडरी, प्रवेशिका व मॉडल स्कूल परीक्षा 2021 में 75% अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं गार्गी पुरुस्कार योजना के लिए पात्र है।
- योजना का लाभ लेने के लिए छात्रा कक्षा 11th में नियमित अध्ययनरत होनी चाहिए।
- पुरुस्कार की राशि सीधे बालिकाओ के बैंक अकाउंट में जमा की जाती है। इसके लिए बालिका की बैंक पास बुक की प्रति अपलोड करनी होगी।
- आवेदन फॉर्म में बालिका के बैंक अकाउंट का विवरण ऑनलाइन फॉर्म में देना होगा।
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी की गई सूची में यदि बालिका का नाम नहीं है था उसके 75% से अधिक अंक है तो ऐसे बालिकाओ को सबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रार्थना पत्र इस कार्यालय को भेजना होगा।
- आवेदन करने के लिए अंकतालिका में अंकित नाम एवं जन्म दिनांक के अनुरूप ही उक्त विवरण आधार कार्ड या जन आधार कार्ड में अंकित होना अनिवार्य है। इसी इसमें कोई भिन्नता है तो पहले संसोधन करवाकर की आवेदन किया जा सकेगा।
गार्गी पुरुस्कार योजना में आवेदन करने के लिए कक्षा 12th की छात्राओं के लिए दिशानिर्देश
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी, वरिष्ठ उपध्याय परीक्षा 2021 में 75% अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं गार्गी पुरुस्कार योजना के लिए पात्र है।
- पुरुस्कार की राशि सीधे बालिकाओ के बैंक अकाउंट में जमा की जाती है। इसके लिए बालिका की बैंक पास बुक की प्रति अपलोड करनी होगी।
- आवेदन फॉर्म में बालिका के बैंक अकाउंट का विवरण ऑनलाइन फॉर्म में देना होगा।
- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा जारी की गई सूची में यदि बालिका का नाम नहीं है था उसके 75% से अधिक अंक है तो ऐसे बालिकाओ को सबंधित जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रार्थना पत्र इस कार्यालय को भेजना होगा।
- बालिका को पुरुस्कार की राशि 5000 रूपए देय होगी।
- आवेदन करने के लिए अंकतालिका में अंकित नाम एवं जन्म दिनांक के अनुरूप ही उक्त विवरण आधार कार्ड या जन आधार कार्ड में अंकित होना अनिवार्य है। इसी इसमें कोई भिन्नता है तो पहले संसोधन करवाकर की आवेदन किया जा सकेगा।
How to Apply Online Application Form
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बालिका को अपनी सेकेंडरी की मार्कशीट, बैंक पासबुक और संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र जिसमे वर्तमान में नियमित अध्ययनरत का विवरण होता है, के साथ ऑफिसियल वेबसाइट पोर्टल पर मोबाइल OTP से वेरीफाई कर फॉर्म को आसानी से भरा जा सकता है। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय सभी प्रकार की एंट्री को ध्यानपूर्वक भरे। आवेदन फॉर्म में गलत एंट्री की वजह से समस्या पैदा हो सकती है। संस्था प्रधान के प्रमाण पत्र के फॉर्मेट का लिंक आपको इस आर्टिकल में दिया गया है।
Apply Now | Click Here |
Certificate PDF Format | Click Here |
Official Website | https://rajshaladarpan.nic.in |
Hi