IndiraIndira Priyadarshini Puruskar 2023: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के राज्य सरकार द्वारा इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरुस्कार योजना की शुरआत की गई है। इस योजना के तहत कक्षा 8th, 10th और 12th की विभिन्न वर्ग में जिला स्तर पर प्रथम आने वाली छात्राओं पुरुस्कार स्वरुप आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि बालिका की आगामी कक्षाओ की पढ़ाई जारी रहे। Indira Priyadarshini Puruskar 2023 योजना की शुरआत राज्य सरकार द्वारा 2010-11 में की गई थी। लेकिन बाद में इस योजना का नाम पद्मश्री योजना कर दिया गया था। और 2019 में पुनः इस योजना का नाम इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरुस्कार कर दिया गया था उक्त योजना के ऑनलाइन एप्लीकेशन और बालिका को दिए जाने वाले लाभ की जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जा रही है। जिसकी मदद से आप इस योजना के बारे में विस्तार से जान सकते है और लाभ प्राप्त कर सकते है।
Previous Articles
Gargi Puruskar Online Form 2023-24 गार्गी पुरुस्कार ऑनलाइन फॉर्म 2023
Police Verification Certificate Kaise Banaye, Download, Online Form पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट
Indira Priyadarshini Puruskar 2023 Beneficiary
इस योजना के तहत सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, BPL, दिव्यांग वर्गो को शामिल कौआ गया है। योजना में पात्रता के लिए सरकारी और निजी विद्यालयों की छात्राएं भाग ले सकती है।
Indira Priyadarshini Puruskar 2023 Eligibility
इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरुस्कार योजना में भाग लेने के लिए छात्रा अपने वर्ग में 8th, 10th और 12th के तीनो संकायों में अलग अलग परीक्षा में जिला स्टे पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली या प्रवेशिका, वरिष्ठ उपध्याय में राज्य स्तर पर प्रथम स्थाम प्राप्त करने वाली बालिका इस योजना के लिए पात्र होती है। पुरुस्कार की राशि का वितरण इंदिरा गाँधी के जन्मदिवस पर दिया जाता है।
लाभार्थी छात्रा ने बोर्ड की परीक्षाओ में कम से कम 60% अंक प्राप्त किये हो।
छात्रा अगली कक्षा में नियमित अध्ययनरत होनी चाहिए।
बोर्ड की परीक्षा के लिए प्रस्तुत आवेदन पत्र में छात्रा द्वारा भरा गया जाति या संवर्ग अंतिम रूप से सही होगा।
इंदिरा प्रियदर्शनी पुरुस्कार योजना में देय लाभ
योजना में कक्षा 8th की बालिका को 40000 रूपए।
कक्षा 10th/प्रवेशिका की बालिका को 75000 रूपए।
कक्षा 12th/वरिष्ठ उपध्याय को 100000 रूपए और स्कूटी।
Required Documents
अंक तालिका
बैंक पास बुक
नियमित अध्ययनरत का प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
जन आधार कार्ड
आधार कार्ड
I also get percentage above 60