MGSU Promoted Result Certificate: महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर के स्नातक प्रथम वर्ष में प्रमोट शुए छात्रों के लिए 10th और 12th की अंकतालिका अपलोड करने की अंतिम तिथि आज अंकतालिका अपलोड करे बिना रिजल्ट जारी नहीं होगा। महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर द्वारा Graduation 1st Year में प्रमोट किये गए छात्रों का प्रमोटेड सर्टिफिकेट MGSU की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जहां से छात्र अपने मुख परीक्षा 2020-21 के फॉर्म नंबर या अपने नाम से डाउनलोड कर सकते है। यूनिवर्सिटी द्वारा MA/M.Sc./M.Com Previous Year के सर्टिफिकेट ऑफिसियल वेबसाइट www.univindia.net पर जारी कर दिए गए है। जहां से आप आसानी से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।
MGS University Bikaner Promoted Certificate 2021
महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर द्वारा वर्ष 2020-21 परीक्षाये कोरोना के चलते आयोजित नहीं हो पाई। MGSU की रेगुलर और प्राइवेट छात्रों की कुछ परीक्षाये हुई और कुछ बाकि रह गई लॉकडाउन लगने की वजह से परीक्षाये स्थगित कर दी गई। लेकिन UGC की गाइडलाइन के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर वर्ष की परीक्षाओ का आयोजन करवाने को योजना बनी और स्नातक 1st, वर्ष के छात्रों को को प्रमोट किया गया था। यूनिवर्सिटी द्वारा अब प्रमोट किये गए छात्रों के 10th और 12th की अंकतालिका के आधार पर स्नातक प्रथम वर्ष का रिजल्ट जारी करेगी।
MGSU Promoted Result Certificate
Previous Articles
SSC CGL Recruitment 2021 Apply Online for Various Post @ sss.nic.in
NIRDPR Recruitment 2021 राष्ट्रीय इंस्टिट्यूट रूरल डेवलपमेंट & पंचायतीराज भर्ती 2021
छात्र अपना प्रमोट सर्टिफिकेट महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए क्रम वाइज चरण हम आपको इस आर्टिकल में दे रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है। छात्र अपना सर्टिफिकेट अपने परीक्षा के रोल नंबर से डाउनलोड कर सकते है। जिस छात्र के पास रोल नंबर नहीं है वे अपने नाम और पिता के नाम से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है-
- छात्र सबसे पहले महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर की ऑफिसियल वेबसाइट http://univindia.net/ विजिट करे।
- इसके बाद सबसे लास्ट आइकॉन Promoted Certificate पर क्लिक करे।
- अब आपको अपनी श्रेणी UG या PG का चयन करना है।
- इसके बाद आपको क्लास फैकल्टी का चयन करना है जिसे आर्ट्स, साइंस
- इसके बाद आपको कक्षा का चयन करना है और प्रोसेस्ड पर क्लिक करना है।
- अब आप नए पेज पर अपना रोल नंबर या नाम डालकर सबमिट करे। आपका सर्टिफिकेट आपको मोबाइल स्क्रीन पर आ जायेगा जिसे आप प्रिंट या सेव कर सकते है।
Upload Marksheet-Click Here
1 thought on “MGSU Promoted Result Certificate Issued Download Result Roll Number & Name Wise”