Rajasthan Uttar Matric Scholarship Online Form 2022: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार द्वारा उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाने का विज्ञापन ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत राजस्थान के मूल निवासी जो SC/ST/MBC/OBC/EWS विमुक्त, घुमन्तु, अर्धघुमन्तु/मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजनाओ में राज्य के राजकीय/निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओ एवं राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रिय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित/अध्ययनरत शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा Rajasthan Uttar Matric Scholarship Online Form 2022 ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित तिथि में भरे जा सकते है।
Previous Articles
- Railway Koushal Vikas Yojana 2023 इंडियन रेलवे कौशल विकास योजना 2023
- Voter ID Card Download PDF अब अपने वोटर कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) को डाउनलोड करे अपने मोबाइल से एक क्लिक में
- Medical Officer Recruitment 2023 इंडियन आर्मी ने जारी किया मेडिकल ऑफिसर के 650 पदों पर Sarkari Naukari का विज्ञापन
- Indian Navy SSC Officer Recruitment 2023 इंडियन नेवी में एसएससी ऑफिसर के 224 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी
- Special BSTC College List 2023 Download PDF RCI Institute List स्पेशल BSTC कॉलेज लिस्ट राजस्थान
Online Application Form Filling Date
इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर मेट्रिक छात्रवृति हेतु पेपरलेस ऑनलाइन फॉर्म 01 July to 30 नवम्बर 2022 तक भरे जा सकते है। अतः योग्य और इच्छुक छात्र अंतिम तिथि का इंतजार किये बिना अपना ऑनलाइन फॉर्म भरे। ऑनलाइन फॉर्म छात्रों द्वारा स्वय के सिस्टम या नजदीकी ईमित्र कीओस्क पर जाकर निर्धारित दर पर ऑनलाइन भरवा सकते है। ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पात्रता और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी आपको इस वेबसाइट में दी गई है। जहाँ से आप आसानी से अपना ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते है।
Eligibility for Uttar Martric Scholarship Scheme 2022
राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना के ऑनलाइन फॉर्म SC/ST/SBC श्रेणी के अभ्यर्थी जिनकी वार्षिक पारिवारिक आयु 2.50 लाख रूपए से कम है वे इस छात्रवृति के ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते है। इसके अलावा OBC श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए इस वार्षिक आय 1.50 लाख रूपए तक सालाना होनी चाहिए।
उपर्युक्त आय वाले 17 श्रेणियों के विद्यार्थी जैसे BPL कार्डधारक की पुत्री/पुत्र, अन्तोदय कार्डधारी के पुत्र और पुत्री, स्टेट BPL कार्डधारी के पुत्र-पुत्री, अनाथ बालक, बालिका, विधवा स्वय, विधवा की पुत्री /पुत्र, तलाकशुदा महिला स्वय, तलाकशुदा महिला की पुत्री/पुत्र, दिव्यांग स्वय या इसके पुत्र-पुत्री (इन श्रेणियों में आने वाले छात्रों को जिन्होंने गत परीक्षा में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त किये थे उनको प्राथमिकता दी जाएगी) इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
Rajasthan Uttar Matric Scholarship Online Form 2022 Documents Required
- Jan Aadhaar Card
- Aadhaar Card
- Bank Pass Book
- Caste Certificate
- Domicile Certificate
- Previous Year Mark Sheet
- Fee Receipt
- Income Certificate
- 10th Mark Sheet
- Any Other Certificate
उपर्युक्त दिए गए सभी दस्तावेज ओरिजिनल होने चाहिए और बैंक अकाउंट छात्र के नाम होना चाहिए यदि विद्यार्थी के नाम से खाता नहीं है तो जन आधार कार्ड के मुखिया के अकाउंट में छात्रवृति हस्तांतरित की जाएगी जो चालू अवस्था में होना चाहिए। जन आधार कार्ड और आधार कार्ड के बिना छात्रवृति का फॉर्म भरना संभव नहीं होगा।
12pass