RS-CIT Free Course 2021-22 इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन
Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here

RS-CIT Free Course 2022-23 इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओ एवं बालिकाओ को निःशुल्क RKCL कोर्स

RS-CIT Free Course 2022-23:महिला एवं बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान की महिलाओ और बालिकाओ के लिए निःशुल्क RKCL कोर्स के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है। WCD विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर साल फ्री कोर्स के लिए एडमिशन लिए जाते है। और इस वर्ष भी आवेदन मांगे गए है। RKCL का फ्री कोर्स करने के लिए योग्य और इच्छुक महिलाये और बालिकाएं अपना ऑनलाइन फॉर्म भरकर फ्री RS-CIT कोर्स कर सकती है। एडमिशन करवाने से सबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको इस वेबसाइट पर दी गई है। जहां से आप जानकारी प्राप्त कर अपना फ्री कोर्स कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।

Admission Form Filling Date

Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) द्वारा इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना (Indira Gandhi Priyadarhhini Training & Skill Scheme 2022-23) के तहत राज्य में निशुल्क RKCL कोर्स करवाए जा रहे है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 05 जनवरी 2023 तक भरे जा सकते है।

Free RS-CIT Admission Eligibility

राजस्थान में महिलाओ और बालिकाओ को कंप्यूटर के बुनियादी ज्ञान देने और कंप्यूटर की कार्यप्रणाली से अवगत करवाने के साथ रोजगारोन्मुखी कार्ययोजना तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण करवाए जाने का प्रावधान किया गया है। कोर्स का संचालन RKCL द्वारा किया जायेगा। जिसमे अधिकतम 132 घंटे (03 माह) का कोर्स होगा। इसके कोर्स के लिए 16 से 40 वर्ष तक के आयु वर्ग की महिलाये पात्र होगी।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्न दस्तावेजो की जरूरत होगी

कक्षा 10th की अंकतालिका
पासपोर्ट साइज फोटो
सिग्नेचर
आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र/10th की अंकतालिका)

How to Apply Online Application Form

योग्य और इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट https://myrkcl.com/ पर जाकर अपने स्वय के लैपटॉप या कंप्यूटर से या अपने नजदीकी ज्ञान केंद्र/ईमित्र/साइबर कैफ़े पर जाकर ऊपर दिए गए दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि में अपना ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जा सकता है। फॉर्म को भरवाते समय अपनी सभी जानकारी को चेक कर अपना फॉर्म सबमिट करे।

निःशुल्क RS-CIT का कोर्स पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लिए जायेगा। निर्धारित सीटे पूरी हो जाने के बाद निःशुल्क एडमिशन नहीं लिया जायेगा। अतः आज ही अपना ऑनलाइन फॉर्म भरवाए। RS-CIT कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम 65% उपस्थिति बायोमैट्रिक पर होनी चाहिए। 65% से कम उपस्थिति होने पर आपको प्रशिक्षण से बाहर किया जा सकता है। कोर्स पूर्ण होने के बाद आपका पेपर होगा और पेपर में पास होने पर VMOU कोटा द्वारा आपको RS-CIT का सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा।

Join TelegramClick Here
More Govt JobsClick Here
Apply NowClick Here
Official NotificationClick Here
Official Websitehttps://myrkcl.com

5 thoughts on “RS-CIT Free Course 2022-23 इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओ एवं बालिकाओ को निःशुल्क RKCL कोर्स”

      • अनुसूचित जनजाति के लडको के लिए भी कुछ किजिए क्यों कि इच्छुक है परन्तु रूपये नहीं होने कि वजह से नहीं कर पाते हैं यह सेवा गाँव में अअस्थाई खोलने का प्रयास किया जाए धन्यवाद

        Reply
  1. अनुसूचित जनजाति के लडको के लिए भी कुछ किजिए क्यों कि इच्छुक है परन्तु रूपये नहीं होने कि वजह से नहीं कर पाते हैं यह सेवा गाँव में अअस्थाई खोलने का प्रयास किया जाए धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here