Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here

Rajasthan Ayurved Department Bharti 2021 राजस्थान आयुर्वेद योग प्रशिक्षक भर्ती 2021

Rajasthan Ayurved Department Bharti 2021: आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र (AHWC) पर योग प्रिशक्षक के लिए राजस्थान आयुर्वेद विभाग द्वारा 430 AHWC केन्द्रो पर पार्ट टाइम जॉब के राजस्थान के मूल निवासी जहां पर AHWC केंद्र स्थापित है, लिए महिला एवं पुरुषो के लिए विज्ञापन जारी किया गया हैं। जिसके लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑफलाइन आवेदन फॉर्म 25 मार्च 2021 तक निर्धारित कार्यालय में रजिस्टर डाक या व्यक़्तिश उपस्थित होकर जना करवाया जा सकता है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए इस आर्टिकल में आवेदन फॉर्म, नोटिफिकेशन और आवेदन करने से सबंधित सामान्य जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी गई है। जहां से आप आसानी से अपना ऑनलाइन जमा कर सकते है अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे।

Rajasthan Auyrved Department New Bharti 2021 550 Posts-Click Here

Previous Articles

India Results 2021 All India Boards 10th 12th Results 2021 Download Here

Important Dates for Offline Application

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म और साथ में सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्वप्रमाणित प्रति लगाकर 25 मार्च 2021 तक ऑफलाइन निर्धारित कार्यालय में जमा करवाना है। अंतिम तिथि के आवेदन फॉर्म पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन फॉर्म महिला और पुरुष के लिए निशुल्क है।

Rajasthan Ayurved Department Bharti 2021 Age Limit

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी।

Educational Qualification

Bachelor Degree of Naturopathy & Yoga Science (BNYS)
or
MA/M.Sc. in Yoga
or
PG/UG Diploma in Yoga
or Diploma in Ayush Nursing & Pharmacy or B.Sc. Nursing Ayurved
or Certificate (Minimum 6 Months Regular) in Yoga Science With Senior Secondary Above

मानदेय

योजना की गाइडलाइन के अनुसार योग प्रशिक्षक पुरुष को प्रतिमाह 32 घंटे कार्य करना होगा और प्रति घंटे के अनुसार 250 रूपए का भुगतान किया जायेगा जो प्रतिमाह 8000 रूपए होगा और महिला को 20 घंटे प्रतिमाह 250 रूपए के अनुसार 5000 रूपए मानदेय देय है।

योग प्रशिक्षक के कार्य

आयुष हेल्थ & वैलनेस केंद्र के चिकित्साधिकारी प्रभारी द्वारा कार्यक्रम अनुसार, योग प्रशिक्षक सुबह 1 घंटा आयुष हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र/स्कूल/सामुदायिक स्थल पर जन सामान्य को योगाभ्यास कक्षाएं संचालित करना, सामुदायिक स्तर पर प्रतिमाह कम से कम 2 घंटे का आयुष/योग सबंधित IEC के कार्यक्रम जागरूकता अभियान/शिविर का आयोजन करना, रिपोर्टिंग एवं मॉनिटरिंग एवं विभिन्न गतिविधियों में चिकित्साधिकारी एवं आयुष कम्पाउडर का सहयोग करना।

Offline Application FormClick Here
Official Notification Click Here
Official Websitehealth.rajasthan.gov.in

03

2 thoughts on “Rajasthan Ayurved Department Bharti 2021 राजस्थान आयुर्वेद योग प्रशिक्षक भर्ती 2021”

Leave a Comment

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Group Click Here